किच्छा ब्रेकिंग : : वीरू नंगला में फायरिंग के आरोपी दो फरार बदमाशों को पुलिस ने तमंचे व जिंदा कारतूसों के साथ दबोचा

किच्छा । गत दिनों कोतवाली अंतर्गत ग्राम वीरू नगला क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सूचना…

किच्छा । गत दिनों कोतवाली अंतर्गत ग्राम वीरू नगला क्षेत्र में हुई फायरिंग के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर दबोच लिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ कर दी । ज्ञात हो कि गत 31 अगस्त को कोतवाली अंतर्गत ग्राम वीरू नगला निवासी गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ देर रात्रि घर पर हमला करने तथा अवैध हथियारों से फायरिंग किए जाने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था । पुलिस में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34,504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी । कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली की पुलिस टीम ने रुद्रपुर मार्ग स्थित नालंदा स्कूल के पास से ग्राम नोडांडी, थाना बहेड़ी , जिला बरेली निवासी सिमरनजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह तथा मेहराया रोड, ग्राम लालपुर, कोतवाली किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी आशु उर्फ आशुतोष भंडारी पुत्र भोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर कब्जे में ले लिया । आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई भुवन चंद्र आर्य , एसआई रमेश चन्द बेलवाल , सिपाही गोरखनाथ, संजीव कुमार व मनोज कुमार आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *