रानीखेत में हुआ शिक्षिका इमराना परवीन का भव्य स्वागत—अभिनंदन
- राज्यपाल व सीएम द्वारा की गई हैं सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम द्वारा ‘प्रायमरी शिक्षक अवार्ड 2021’ एवं पूर्व में राज्यपाल द्वारा सम्मानित प्राइमरी स्कूल खिरखेत में कार्यरत शिक्षिका परवीन इमराना को आज रानीखेत की सभ्रांत व गणमान्य जनता द्वारा सम्मानित किया गया।


सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि शिक्षिका परवीन इमराना के सम्मानित होने से रानीखेत गौरवान्वित हुआ है। इन्हें गत 05 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया था। वहीं इससे पूर्व परवीन इमराना को राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित हो चुकी हैं।

नगर के विभिन संगठन व सभ्रांत नागरिकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहले सभी लोगों ने फूल मालाओं व बुग्गे देकर परवीन इमराना को बधाई दी। उसके बाद जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, निर्वतमान कैंट उपाध्यक्ष संजय पन्त, नन्दा देवी अध्यक्ष हरीश लाल साह, दुर्गा पूजा अध्यक्ष अजय बब्ली, आप पार्टी के अतुल जोशी, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पन्त, सभासद नवल किशोर पांडेय, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष भुवन पाण्डे, उपसचिव विनीत चौरसिया ने सामूहिक तौर पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर शिक्षिका को सम्मानित किया। इस मौके पर कुलदीप कुमार, सीमा जयसवाल, मोहित नेगी, विनोद भार्गव, भय्यू, जाकिर हुसैन, एवं एडवोकेट शाकिर हुसैन भी मौजूद रहे।