भीमताल न्यूज़ : स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु ग्रामीण हाट बजार का शुभारंभ

भीमताल। रामलीला मैदान ब्लॉक रोड भीमताल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत विकासखंड भीमताल एवं जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों…

भीमताल। रामलीला मैदान ब्लॉक रोड भीमताल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत विकासखंड भीमताल एवं जनपद के विभिन्न विकासखण्डों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्थानीय स्तर पर ग्रामीण हाट बजार का विधिवत् शुभारंभ किया गया। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत भीमताल के अध्यक्ष देवेन्द्र चनौतिया द्वारा की गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि गजराज सिंह बिष्ट अध्यक्ष मंडी परिषद् उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। इस अवसर पर एकता एकता स्वयं सहायता बोहराकून की ओर से शुभारंभ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।

आजीविका मिशन योजनान्तर्गत इस प्रकार की पहल का मुख्य उद्देश्य आजीविका समूहों के उत्पादों को बिक्री हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्यक्रम में विकासखंड भीमताल के 20 स्वयं सहायता समूहों एवं विकासखंड ओखलकांडा, हल्द्वानी, कोटाबाग एवं बेतालघाट के एक-एक स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आज के हाट बाजार में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों में आचार, जैम जैली, नमकीन, बड़ियां, हैण्डक्राफ्ट, जैविक मसाले, दालें, वर्मी कम्पोस्ट खाद, जैविक सब्जी, टोकरी, मास्क, हवाई चप्पल, बेकरी, गारमेंट, मोमबत्ती, ऊंनी उत्पादों एवं इलेक्ट्रिक सामग्री की बिक्री की गयी। आज बिशेष तौर पर एकता स्वयं सहायता समूह सलड़ी की ओर से दीपावली की सामग्री तैयार कर प्रर्दशित की गई। उद्यान विभाग की सुविधा संस्था की ओर से स्थानीय जैविक उत्पादों की स्टाल में सर्वाधिक बिक्री दस हजार की गई। आज खबर लिखे जाने तक कुल बिक्री 41,000 रूपए से अधिक की हो चुकी है।

आज के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, जिला उप परियोजना निदेशक मती संगीता आर्या, बी. डी. ओ. दिनेश दिगारी, रामपाल सिंह गंगोला, आशा उप्रेती, रमेश भट्ट, लीलावती पलड़िया, के. एस. सामन्त, आनंद सिंह बिष्ट, तनवीर असगर, जगदीश चन्द्र पंत, सुनीता सिंह, रमेश कनवाल, उत्तम नाथ, मोहन राम, हेमा बोरा, नवीन क्वीरा, गरिमा पंत व हरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा : गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर पूर्व प्रधान की हालत में सुधार, सड़क निर्माण के विवाद को लेकर गटख लिया था जहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *