Bageshwar News: बैकलॉग के पदों को विशेष भर्ती अभियान से भरने को लगाया जोर, शिल्पकार सभा खरेही ने सीएम को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर शिल्पकार सभा खरेही ने बैकलाग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाने की मांग पुरजोर तरीके से उठा दी है। उन्होंने सोमवार…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शिल्पकार सभा खरेही ने बैकलाग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाने की मांग पुरजोर तरीके से उठा दी है। उन्होंने सोमवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा है कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
शिल्पकार सभा खरेही के अध्यक्ष पितांबर लोबियाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अब तक के खाली पड़े बैकलाग पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा जाए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कर्मियों को पूर्व की भांति पदोन्नति में प्रतिनिधित्व सुनिश्यित किया जाए। पिछड़े वर्ग के कर्मियों को भी उनकी जनसंख्या के अनुपात में पदोन्नति दी जाए। बीएड व विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति सभी जिलों को समान रूप से प्रदान की जाए। सैकड़ों छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने के बावजूद छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सका है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान विभिन्न प्रदर्शनों व कार्यक्रमों में वाद्ययंत्रों के साथ शामिल होने वाले कलाकारों को भी राज्य आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित किया जाए। राज्य में निवास करने वाले अनुसचित जाति वर्ग के लोग जो पीढ़ियों से जिस भूमि में कार्य करते आ रहे हैं, उन्हें भूमि काबिज घोषित किया जाए। प्रदेश के सभी नगर निकायों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को नियमित किया जाए और ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाए। इस दौरान विनोद कुमार टम्टा, संजय कुमार टम्टा, सुभाष चंद्र, दीप गढ़िया, जीवन लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *