
हल्द्वानी। शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताजा हालात के मुताबिक हल्द्वानी शहर में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 8 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।
जो नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुए है उसमें कृष्णा विहार फेस वन आरके टेंट हाउस रोड, आस्था विहार निकट पंचक्की चौराहा, शिव विहार गली नंबर-2 निकट ब्लॉक चौराहा, प्रगति विहार गली नंबर 8 तल्ली बमौरी, विवेकानंद विहार विकास नगर दो नेहरिया, गली नंबर 6 सीएमटी कॉलोनी डहरिया, गोविंदपुरम कालोनी कुसुमखेड़ा, प्रेम विहार पीलीकोठी रोड शामिल हैं।
लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया सोलर बैटरी चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो गिरफ्तार
शहर में अब तक 91 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 32 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 59 मिनी कंटेनमेंट जोन आस्तित्व में हैं। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
मंगलवार को प्रदेश में 3893 नए केस मिले, जबकि 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31236 हो गई है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग : डबल मर्डर, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रिमांड में लिया