Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ बदमाश दबोचा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। कोतवाली के एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार और कांस्टेबल भूपेंद्र प्रसाद उकरौली में गश्त पर थे। इसी दौरान कैलास नदी के पूर्वी पट्टे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान ग्राम पसैनी निवासी राजदीप उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।