AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Almora Breaking: 07.57 लाख का माल कार में भरा, खुद दुपहिया में निकला, नहीं चली होशियारी

➡️ फिर एसओजी व पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो तस्कर

➡️ पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद में एसओजी व पुलिस की सक्रियता से आए दिन मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ हो रही है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों पर ऐसे धंधेबाजों पर पुलिस व एसओजी की पैनी निगाह है। इसी क्रम में दो और गांजा तस्कर जिले में दबोचे गए हैं। जिनके कब्जे से 07.57 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है। माल कार में भरा था और खुद कार के आगे—आगे मोटरसाईकिल में चलकर कार चालक को रास्ता साफ होने की सूचना देते जा रहा था, मगर पुलिस की निगाह से बच नहीं सका।

जिलांतर्गत एसओजी की सूचना पर भतरोंजखान थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गत दिवस मोहान बैरियर पर चेकिंग शुरू कर दी। बैरियर पर अन्य वाहनों के साथ ही Swift Car Number UK 18A 1617 तथा Motorcycle Number UK 18K 9873 को चेक किया गया। इन दोनों व्यक्तियों के कब्जे से कार में पांच कट्टों में भरा कुल 50.050 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 07.57 लाख रुपये आंकी गई है। इस पर दो आरोपियों महमूद पुत्र मकबूल, निवासी लालपुर बमसोरा थाना कुंडा, उधमसिंहनगर तथा पवन कश्यप पुत्र गजराम निवासी खड़कपुर, देवीपुरा काशीपुर, उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना भतरोंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और उक्त दोनों वाहनों को सीज कर लिया गया।

मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों देघाट के आसपास के क्षेत्र से गांजा एकत्र कर काशीपुर के गांव मे अधिक दाम में बेचने के लिए ले जा रहे थे। चालाकी ऐसी कि अपना माल कार में भरकर ले जा रहा मोटरसाईकिल चालक पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए कार से कुछ आगे चल रहा था और रास्ता साफ होने की सूचना फोन से पीछे माल लेकर आ रहे कार चालक को दे रहा था। इसके बावजूद पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया। उन्होंने बताया कि महमूद चालक है जबकि पवन कश्यप IGL में कोयले का काम करता है। इधर SSP ALMORA ने उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद घई, आरक्षी संदीप, भूपेंद्र पाल व मनमोहन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती