अल्मोड़ा: गौ सदन में गोदान व वैदिक यज्ञ कल, मिलेगा माघी खिचड़ी का प्रसाद

— गौ सेवा न्यास ने की तैयारी, गौ सदन का प्रबंध सुदृढ़ करने का निर्णय सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गौ सेवा न्यास अल्मोड़ा के तत्वाधान में…

— गौ सेवा न्यास ने की तैयारी, गौ सदन का प्रबंध सुदृढ़ करने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गौ सेवा न्यास अल्मोड़ा के तत्वाधान में 5 फरवरी 2023 यानी कल माघ के पवित्र मास के उपलक्ष्य में गौसदन ज्योली में गोदान व वैदिक यज्ञ के साथ माघी खिचड़ी का आयोजन हो रहा है। इसी की तैयारी के लिए न्यास की एक बैठक में चर्चा की गई। इस मौके पर गौशाला के प्रबंधन के लिए कई ​नये कार्यों को अंजाम देने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में अल्मोड़ा क्षेत्र में आवारा विचरण कर रहे गौवंश के पशुओं को गौ सदन में शरण देने का निर्णय लिया गया। गौशाला के संस्थापक सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि अभी तक जो गौवंशीय पशु गौशाला में पल रहे हैं, उनकी व्यवस्था गौशाला के दानदाताओं का के बड़े योगदान से हो पा रही है। उन्होंने बताया कि गौशाला की स्थापना वर्ष 2010 में हुई और वर्ष 2011 में इसे ट्रस्ट बनाया गया। तब से अब तक गौशाला में निराश्रित गौवंशीय पशुओं को शरण दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की पहल पर गौशाला में एक भूषा स्टोर बनाया जा रहा है और नगरपालिका के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर होना प्रस्तावित है। तय किया जा रहा है कि नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंशीय पशओं को गौशाला में सशर्त शरण दी जायेगी। जिसमें नगर पालिका गौशाला में नगर से पकड़कर रखे गए गौवंश के पशुओं के चारा व दो सेवकों की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा पकड़े गए गौवंशीय पशुओं के स्वामियों से जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में पूरन चन्द्र तिवारी ने गौशाला का आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया जबकि चन्द्रमणि भट्ट ने कल प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि गौशाला के सहयोगी विविध कार्यक्रमों के दौरान योगदान दे रहे हैं।बैठक में गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल, पूरन चन्द्र तिवारी, सलाहकार चन्द्रमणी भट्ट, मनोज सनवाल, डा. जेसी दुर्गापाल, बसन्त बल्लभ पन्त, पीएस सत्याल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *