अल्मोड़ा : सौरभ चतुर्वेदी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, गदगद परिजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा के नृसिंहबाड़ी निवासी शिक्षक पुत्र सौरभ चतुर्वेदी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं। गौरव की इस उपलब्धि पर नगर में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के नृसिंहबाड़ी निवासी शिक्षक पुत्र सौरभ चतुर्वेदी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गये हैं। गौरव की इस उपलब्धि पर नगर में हर्ष का माहौल है। तमाम लोगों ने उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

उल्लेखनीय है कि सौरभ अल्मोड़ा के नृसिंहबाड़ी निवासी आरसी चतुर्वेदी व गीता चतुर्वेदी के पुत्र हैं। इनके पिता राजकीय इंटर कालेज बिरौड़ा में शिक्षक हैं, जबकि इनकी बहन साक्षी भी सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। माता गीता चतुर्वेदी ग्रहणी हैं। सौरभ बचपन से ही बहुत होनहार छात्र रहे हैं। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से की है। इनके छोटे भाई कक्षा इंटरमीडिएट के छात्र हैं।

इधर सौरभ की सफलता पर कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव गिरीश उप्रेती, राघव पंत, भास्कर साह, मुरारी अग्रवाल, मदन बिष्ट, महेश बिष्ट, जीवन गुप्ता विजय जोशी, प्रेम सिंह खोलिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *