AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी बाजपुर से गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थाना सोमेश्वर में पंजीकृत अभियोग गैंगस्टर एक्ट बनाम विजय नायल आदि मामले के वांछित आरोपी को लमगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लमगड़ा थानाध्यक्ष सुनील बिष्ट मामले के विवेचक हैं। उन्होंने आरोपी हरकेवल सिंह पुत्र हरचरण सिंह, निवासी वार्ड नं-1, महेशपुरा थाना बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर को उसके घर बाजपुर दोराहा से गिरफ्तार किया। उसे यहां लाकर अब न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।