AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोरा के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

कोटाबाग। सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोहरा के पुत्र आशु ऊर्फ अमित मोहन सिंह बोहरा की मौत हो गई। कोटाबाग मार्ग में गुरुणी नाले में उनकी कार हादसाग्रस्त हुई। कालाढूंगी और कोटाबाग पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना की जांच में जुटी कालाढूंगी व कोटाबाग पुलिस। अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि अमित आध्यात्मिक जीवन जी रहे थे। वे वर्ष 2004-05 में डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्र संघ सचिव भी निर्वाचित रहे थे।