देहरादून। मसूरी के सेंट जार्ज स्कूल के मध्य स्थित गॉलवे कॉटेज को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब यहां बाहरी लोगों की आवाजाही के साथ ही स्कूल, बैंक और कार्यालय भी पूरी तरह बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सेंट जार्ज स्कूल परिसर स्थित गॉलवे कॉटेज को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश शनिवार देर शाम जारी किए।बार्लोंगंज स्थित स्कूल परिसर में गालवे कॉटेज में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि हाल में ही स्कूल भी खुला है।
कोरोना खतरा : मसूरी का गॉलवे काटेज बना कंटेनमेंट जोन, बैंक,स्कूल और कार्यालय बंद
देहरादून। मसूरी के सेंट जार्ज स्कूल के मध्य स्थित गॉलवे कॉटेज को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां लगातार कोरोना के मामले…