HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज़ : केंद्र का फैसला - एक अप्रैल से 45 साल...

ब्रेकिंग न्यूज़ : केंद्र का फैसला – एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को लेकर भारत सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। देश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग सकेगी। यानी होली के त्योहार के बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी मिल सकती है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आसानी से सरकारी-प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल पाएगी।

ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से Click Now

आपको बता दें कि अभी तक देश में स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।

लुका छिपी खेलते समय बच्चें घुसे अनाज की टंकी में, अचानक गिरा ढक्कन, दम घुटने से सगे भाई-बहनों समेत 5 की मौत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि देश में अबतक 4.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 80 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीते दिन ही देश में कुल 32 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गईं।

शक्तिफार्म ब्रेकिंग : घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला 14 वर्षीय छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आपको बता दें कि वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का ये फैसला तब लिया गया है, जब देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आ रही है। कुछ वक्त पहले तक देश में हर रोज औसतन 15 हजार नए मामले आ रहे थे, लेकिन बीते एक हफ्ते में तस्वीर बदल गई है और अब हर रोज 40 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments