सी.एन.ई. न्यूज। इंटेलीज्ञान के द्वारा सिडबी के सहयोग से उत्तराखंड के युवाओं के लिए स्वावलंबन क्लब का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं में उद्यमशीलता, स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्वावलंबन क्लब के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले युवाओं को व्यापार एवं स्वरोजगार की बारीकी से जानकारी दी जाएगी। इच्छुक छात्र—छात्राएं इंटेलीज्ञान स्वावलंबन क्लब के लिए अपना रजिस्ट्रेशन इंटेलीज्ञान की वेबसाइट www.intelligyan.in पर करें, जो पूर्णत: नि:शुल्क है। स्वावलंबन क्लब में मासिक कार्यशालाएं, वेबिनार आयोजित किए जाएंगे एवं सफल प्रतिभागियों को व्यवसाय शुरू करने से फंड दिलवाने तक की जानकारी एवं व्यवस्था की जाएगी।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए स्वावलंबन क्लब का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करायें पंजीकरण…..
सी.एन.ई. न्यूज। इंटेलीज्ञान के द्वारा सिडबी के सहयोग से उत्तराखंड के युवाओं के लिए स्वावलंबन क्लब का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड…