HomeCovid-19हल्द्वानी न्यूज : राजनीति छोड़ कर कोरोना से लड़ें नेता: रमेश गोस्वामी

हल्द्वानी न्यूज : राजनीति छोड़ कर कोरोना से लड़ें नेता: रमेश गोस्वामी

हल्द्वानी। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने कहा है कि जब देश मुसीबत में हो, कोरोना जैसी महामारी पूरे देश में फैली हो, तक राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए ना लड़कर लोगों के कल्याण के लिए मिलकर हाथ बढ़ाने चाहिएं। हमें बीमारी से लोगों को बचाने की जंग लड़नी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि जो नियम बने हैं, वे सिर्फ आम आदमी के लिए नहीं हैं, राजनीतिज्ञों पर भी वही नियम लागू होने चाहिए और सबको मिलकर उसका पालन करना चाहिए ताकि लोग और देश दोनों ही सुरक्षित रह सकें। रहा सवाल लोगों को वापस अपने प्रदेश में लाने की, तो यह भावनात्मक बात है, हमें यह काम किसी की देखा देखी नहीं करना चाहिए। प्रदेश सरकारों को सोच समझकर और सुविधा के अनुसार ही लोगों का स्थानांतरण करना चाहिए। एक दूसरे राज्य की देखादेखी ऐसा करके जिन प्रदेशों में पूर्ण रूप से चिकित्सा की सुविधाएं नहीं हैं ऐसे में वे लोगों की जान खतरे में डालेंगे। इधर-उधर लाने के दौरान अगर लोगों में यह रोग फैलता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, इस बात को सभी को सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक श्रेय लूटने जैसी बातें इस समय किसी भी राजनैतिक दल के लिए ठीक नहीं हैं और न ही वे इस बात को किसी राजनैतिक लाभ के लिए कह रहे हैं। यह बात सभी राजनैतिक दलों पर लागू होती है। हमें मिलकर लोगों को बीमारी से बचाने की लड़ाई लड़नी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments