Almora : मनीआगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों को मिला लाभ
- समाजसेवी मनीष सिंह नेगी ने लगवाया शिविर
सीएनइ रिपोर्टर अल्मोड़ा
समाज सेवा संगठन अध्यक्ष मनीष सिंह नेगी द्वारा मनियागर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया व नि:शुल्क दवाइयां भी पाई।
मनीष द्वारा शिविर में अनेक युवाओं का ब्लड ग्रुप भी नि:शुल्क चेक करवाया गया ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी फॉर्म में अपना ब्लड ग्रुप भरने के लिए 28 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा जाकर जांच ना करानी पड़े। शिविर में पहुंचे क्षेत्रवासियों का कहना था की समाज सेवा संगठन द्वारा किया जा रहा यह कार्य आज से पहले कभी भी किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा नहीं किया गया है।
मनीष सिंह नेगी ने कहा कि लगातार दूसरे शिविर में भी जनता का भरपूर सहयोग मिला है और समाज सेवा संगठन भविष्य में भी जागेश्वर विधानसभा के समस्त लोगो से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करता है। आपको बता दें कि यह मनीष सिंह नेगी द्वारा लगाया गया दूसरा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर था। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने की बात कही है।
शिविर में डॉ. दीपक गैड़ा, केदार बिष्ट, कमल भट्ट, ललित नेगी, शंकर नेगी, रजत बगढ़वाल, भूपेंद्र खोलिया, कमल बनौला, लोकेश सुपयाल, कमल नेगी, गोलू अधिकारी, दीपक नेगी, दीपक कुमार, मोहन चम्याल, चंदन मेहरा , मन्नू बिष्ट, महेंद्र लाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।