Bageshwar Breaking: चौथे किशोर का शव बरामद, बेहद गमगीन चारों की अंत्येष्टि

— मृतकों में दो चचेरे भाई, गांव में जबर्दस्त शोक की लहरसीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)तहसील कपकोट के गोगिना गांव के बर्थी नदी में गत सोमवार…

— मृतकों में दो चचेरे भाई, गांव में जबर्दस्त शोक की लहर
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
तहसील कपकोट के गोगिना गांव के बर्थी नदी में गत सोमवार को हुए हृदय विदारक हादसे के शिकार हुए चारों किशोरों का आज बेहद गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई। चौथे युवक का शव आज सुबह बरामद हुआ। मृतकों में दो चचेरे भाई थे। पूरे गांव में जबर्दस्त शोक की लहर है।

मालूम हो कि गत सोमवार को गोगिना के चार किशोर नाश्ता करने के बाद बर्थी नदी में बने तालाब में नहाने चले गए, लेकिन इस दौरान चारों डूब गए। जब देर तक ये किशोर घर वापस नहीं पहुंचे, तो परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की और उनके डूब जाने का पता चला। इसके बाद आननफानन में ग्रामीणों ने तालाब से तीन किशोरों को तालाब से निकाला, जो दम तोड़ चुके थे। उस वक्त चौथे का पता नहीं चला। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम शाम मौके पर पहुंची। शाम पुलिस ने तीन शवों को अपने कब्जे में ले लिया और ये टीमें चौथे की तलाश में जुट गई।

देर रात तक रेस्क्यू अभियान चला, लेकिन चौथे किशोर का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह फिर सर्च अभियान चला और इसमें चौथे 14 वर्षीय किशोर विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का शव बरामद हो गया। इसके बाद जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश के बाद एसडीएम पारितोष वर्मा की निगरानी में चारों मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। आज omg omg चारों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों में दो चचेरे भाई हैं, दो अन्य किशोर भी गांव के ही हैं। इनमें से तीन हल्द्वानी में पढ़ते थे, जो गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने गांव आए थे, लेकिन दुर्भाग्य से हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों किशोरों के नाम

➡️ अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह (16 वर्ष
➡️ अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह (17 वर्ष)
➡️ सुरेश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह (15 वर्ष)
➡️ विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह (14 वर्ष)
एसपी ने की अपील

गोगिना में हुए हादसे के चौथे युवक का भी मंगलवार सुबह शव बरामद कर लिया है। चारों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों ने अनभिज्ञ नदियों में नहीं जाने तथा अभिभावकों से भी बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखने की अपील की है।
➡️ अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *