लालकुआं : बाहरी फर्म को मैनपावर सप्लाई किए जाने से नाराज पदधारियों ने दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फैडरेशन में बाहरी फर्म को मैनपावर सप्लाई सहित विभिन्न कार्य दिए जाने से नाराज पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष संजय…

लालकुआं। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फैडरेशन में बाहरी फर्म को मैनपावर सप्लाई सहित विभिन्न कार्य दिए जाने से नाराज पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष संजय सिंह किरौला के नेतृत्व में दर्जनों दुग्ध संघ व सहकारिता से जुडें पदधारियों ने सहकारी डेयरी फैडरेशन के प्रबन्ध/निदेशक बी. एल. फिरमाल के नाम प्रेषित ज्ञापन नैनीताल दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान को सौंपा।

यहां लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ पहुंचे नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह किरौला ने उत्तराखंड सहकारी डेयरी फैडरेशन के प्रबंध/निदेशक के नाम ज्ञापन लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक राजेंद्र चौहान को सौंपा।

इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करती है तो वही दूसरी तरफ प्रदेश की सभी दुग्ध संघों में बाहरी फर्म में मैनपावर सप्लाई सहित विभिन्न कार्यों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध संघ से जुड़े कई ऐसे स्थानीय ठेकेदार एवं संस्थाएं कार्य कर रही हैं जो लोगों रोजगार दे रहे है लेकिन उनकी अनदेखी कर बाहरी राज्यों कि संस्थाओं को रोजगार को दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आगर बाहरी राज्यों कि फर्मो के ठेकेदारों को दुग्ध संस्थाओं में रोजगार दिया जाता है तो वह दुग्ध संघ को नुकसान पहुंचा सकते है तथा मजदूरों का पैसा मारकर भाग भी सकते है जिसका जिम्मेदार कौन होगा उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि आगर स्थानीय लोगों कि अनदेखी कर बाहरी राज्यों की फर्मो को इस प्रकार कार्य से दुग्ध संघ में रोजगार दिया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उन्होंने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई अपने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हैं लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ के के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह किरौला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व संचालक धर्मेंद्र शर्मा, प्रमोद कालौनी, नरेंद्र कार्की हरीश पलड़िया सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *