ALMORA NEWS: चोरी का खुलासा जल्द नहीं हुआ, तो प्रभारी मंत्री से मिलेगा व्यापारियों का शिष्टमंडल, एक हफ्ते में नहीं हुआ पर्दाफाश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ ने कहा है कि पिछले दिनों धारानौला में हुई चोरी की बड़ी वारदात…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ ने कहा है कि पिछले दिनों धारानौला में हुई चोरी की बड़ी वारदात का एक सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं हो पाया, जो अफसोसजनक है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो व्यापारियों का शिष्टमंडल मामले पर प्रभारी मंत्री डा. हर​क सिंह रावत से वार्ता करने देहरादून जाएगा।
श्री साह ने कहा है कि पिछले दिनों यहां धारानौला में भुवन पांडे की मोबाइल की दुकान से लाखों का सामान चोरी हुआ और वहीं बावन सीढ़ी में अरविन्द बिष्ट की दुकान से चोरी का प्रयास हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना से व्यापारी चि​तिंत हैं और व्यापारियों ने धारानौला पु​लिस चौकी में मामले के जल्द खुलासे के लिए सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। तब चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों से मामले के खुलासे के लिए एक सप्ताह का वक्त मांगा था। उन्होंने इस स्थिति को अफसोसजनक करार दिया है कि एक सप्ताह का वक्त बीतने के बावजूद चोरों को पकड़ना तो दूर पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा सकी। सीसीटीवी फुटेज के बाद पु​लिस किसी संदिग्ध तक भी नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि उक्त चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगाया है। श्री साह का आरोप है कि आम व्यापारियों, गरीब व सामान्य तबके के लोगों की सुरक्षा से पुलिस को कोई सरोकार नहीं रह गया है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने अविलंब उक्त चोरी का खुलासा नहीं किया, तो इस मुद्दे पर व्यापारियों का एक शिष्टमंडल प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत वार्ता करने देहरादून जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *