हल्द्वानी : बेस, महिला, बीडी पाण्डे और रामनगर में खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, शीघ्र होगा शुभारंभ

हल्द्वानी। आम जनमानस निर्बल वर्ग को सस्ते दामों पर दवायें उपलब्ध कराने का वादा प्रशासन ने पूरा किया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब…

हल्द्वानी। आम जनमानस निर्बल वर्ग को सस्ते दामों पर दवायें उपलब्ध कराने का वादा प्रशासन ने पूरा किया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में जैनरिक दवायें उपलब्ध होंगी। शीघ्र ही जैनरिक जनऔषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया जायेगा।

जनस्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर एवं संजीदा जिलाधिकारी सविन बंसल आम जनमानस व गरीब तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सस्ती दवायें मुहैया कराने हेतु लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। बंसल ने गत वर्ष रेडक्रास द्वारा संचालित जनऔषधि केन्द्रों में वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता के चलते जन औषधि केन्द्रों का संचालन निरस्त कर शासन से स्पेशल ऑडिट कराया गया। बन्द जनऔषधि केन्द्रों को बीपीपीआई के माध्यम से पुनः संचालित किया जा रहा है जिसमें जनता को 60 से 80 प्रतिशत कम दामों पर जैनरिक दवायें उपलब्ध होंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चारों जनऔषधि केन्द्रों का बीपीपीआई से स्वीकृति मिल चुकी है पारदर्शिता के साथ टेण्डर प्रक्रिया सम्पन्न होकर कार्यादेश जारी हो चुके है साथ ही जैनरिक दवायें बीपीबीआई से प्राप्त हो चुकी है।

उत्तराखंड : इसलिए मनाते हैं दो दिन घुघुतिया त्यार

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश का पहला बीपीपीआई द्वारा स्वयं संचालित सुशीला तिवारी जनऔषधि केन्द्र का अक्टूबर में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शुभारम्भ किया जा चुका है। अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर चारों प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्रों का शुभारम्भ शीघ्र स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनऔषधि केन्द्र बीपीपीआई के निर्देशन एवं गाइडलाइन पर चलाये जायेंगे। इनकी मानिटरिंग प्रशासन के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य है कि आम जनता व गरीब तबके को सस्ती एवं सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध हों।

जिलाधिकारी बंसल आम जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील एवं संजीदगी से कार्य कर रहे है उनके द्वारा जनपद की स्वास्थ्य सेवायें बेहतर एवं सुचारू बनाये रखने के लिए चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधायें दवायें एवं आधुनिकतम उपकरणों के साथ ही ढांचागत सुविधाये बढ़ाई है।

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *