रामगढ़ : आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे सड़े—कीड़े लगे अंडे, वितरण रोका, जांच शुरू

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी यहां रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत क्वारब आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास द्वारा पोषण आहार के तहत सड़े और कीड़े लगे अंडे आने के…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

यहां रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत क्वारब आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास द्वारा पोषण आहार के तहत सड़े और कीड़े लगे अंडे आने के बाद तत्काल अंडों की सप्लाई रोक दी गई है। अधिकारिक स्तर पर अब मामले की जांच चल रही है। यह अंडे गर्भवती व धात्री महिलाओं के पोषण के लिए आए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र में उस वक्त महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैरान रह गई जब उसने वितरण के लिए आये अंडों में कीड़े रेंगते देखे। इन अंडों में से दुर्गन्ध भी आ रही थी। कार्यकर्ती विमला जोशी ने जिसके बाद तत्काल अंडों का वितरण रोक दिया।

कार्यकर्ती ने बताया कि 26 आंगनबाड़ी केंद्रों की गर्भवती और धात्री महिलाओं लिए 664 अंडों—खजूरों का का वितरण होना था, लेकिन वितरण से पहले ही पेटियों से दुर्गन्ध आने लगी। जब अंडों की पेटियां खोली गई तो लगभग सभी अंडों पर कीड़े लगे हुए थे। गर्भवती महिलाओं के लिए आए अंडों ही नहीं, बल्कि खजूरों पर भी कीड़े लगे थे। जिससे बाद इनका वितरण रोक दिया गया है।

इधर मामले की सूचना प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमू लशपाल को दी गई। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है, जिसको लेकर संबंधित वितरक को सूचित किया गया है। अन्य केंद्रों पर भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *