हल्द्वानी (बड़ी खबर) : काम कबाड़ का, सप्लाई स्मैक की – पुलिस ने दबोचा

हल्द्वानी| अब तो कबाड़ियों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता हो गई क्योंकि कब कौन क्या निकल जाये इसका कुछ कहा नहीं जा सकता। मामला…

हल्द्वानी| अब तो कबाड़ियों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता हो गई क्योंकि कब कौन क्या निकल जाये इसका कुछ कहा नहीं जा सकता। मामला हल्द्वानी है जहां पुलिस ने एक युवक को 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक हल्द्वानी में ही कबाड़ का काम करता है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में है।

दरअसल, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा एडीटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को काठगोदाम जीएसटी भवन गेट के पास कैनाल रोड़ की तरफ से एक युवक को 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने अपना नाम सग्गन पुत्र कमसर निवासी ग्राम ओझा पो. व थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हल्द्वानी में कबाड़ का काम करता है और अपने गांव आते जाते समय यह स्मैक अकसर अपने गांव के ही रहने वाले व्यक्ति जिला बदांयू उत्तर-प्रदेश से हमेशा की तरह खरीदकर हल्द्वानी व पहाड़ी इलाकों में बेच देता है। जिससे उसको काफी मुनाफा हो जाता है। युवक के पास से एक मोबाईल, पर्स जिसमें 257 रू. एक बैट्री, एक वोटर कार्ड, एक आधार कार्ड, श्रम कार्ड बरामद हुआ। युवक के खिलाफ थाना काठगोदाम में एफआईआर न. 16 /23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम), राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी), उनि. फिरोज आलम (प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम), कानि. उमेश प्रशाद (थाना काठगोदाम), कानि. भानू प्रताप (एसओजी), कानि. दिनेश नगरकोटि (एसओजी) शामिल थे।

पुलिस टीम को आईजी नीलेश आनन्द भरणे द्वारा 10000/- व एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5000/- हजार रू. नगद पुररूकार देने की घोषण की गई है।

उत्तराखंड : ITBP जवान ने खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *