CrimeNationalUttar Pradesh

चार दोस्तों ने की 10वीं के छात्र की हत्या, फिर घरवालों के साथ मिलकर ढूंढते रहे

UP News | मथुरा में 10वीं के छात्र की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने छात्र के 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पार्टी के बहाने बुलाकर किडनैप कर लिया। इसके बाद छात्र के परिवार वालों से फिरौती मांगी। कहा- रुपए का इंतजाम कर दो, नहीं तो तेरा बेटा जिंदगी से चला जाएगा। मैं जगह और समय बताऊंगा, तुम लोग पैसे का इंतजाम कर लो। मामला गोविंद नगर थाना के वृंदावन दरवाजा का है। सभी आरोपी 12वीं के छात्र हैं, जल्दी अमीर बनने के लिए अपहरण कर फिरौती की साजिश रची।

जानिए पूरा मामला…

वृंदावन दरवाजा निवासी योगेश का बेटा तरुण 10वीं क्लास में पढ़ता था। 2 फरवरी को तरुण श्रीजी बाबा आश्रम के पास से स्कूटी लेकर जा रहा था। वहीं से अचानक से गायब हो गया। जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए पोस्टर जारी किए। अगले दिन 3 फरवरी को योगेश के पास फिरौती का मैसेज आया।

पुलिस के मुताबिक, मैसेज की जानकारी पुलिस ने साइबर टीम को दी। इसके बाद नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की गई। पुलिस ने 200 CCTV फुटेज खंगाले। इसमें तरुण कुछ लड़के साथ जाते हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने औरंगाबाद के जाटव मोहल्ला निवासी साहिल, गणेशधाम कॉलोनी के हर्ष, बीस आना डीग गेट निवासी लव और कुश को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ज्यादा पैसा कमाने के लिए तरुण के अपहरण की साजिश रची।

SSP शैलेश पांडे के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया- शौक पूरा करने के लिए उनको रुपयों की जरूरत थी, इसलिए तरुण से कहा कि लव और कुश के महाविद्या वाले मकान पर पार्टी है। हर्ष और कुश बाइक पर बैठाकर तरुण को गलियों में घुमाते हुए महाविद्या कॉलोनी स्थित लव के मकान पर ले गए। जहां साहिल और लव पहले से मौजूद थे। कुश और हर्ष ने किसी बहाने से तरुण का मोबाइल रास्ते में ले लिया। उसको स्विच ऑफ कर दिया, जिससे लोकेशन ट्रेस न हो।

शक होने पर भाग रहा था तरुण

तरुण को कमरे में बैठाने के बाद लव, कुश, हर्ष और साहिल फिरौती मांगने की साजिश रचने लगे। इस पर तरुण को शक हो गया। इसके बाद तरुण भागने की कोशिश करने लगा। चारों ने उसे पकड़ लिया। तरुण ने शोर मचाया तो उसको अंदर कमरे में ले जाकर पटक दिया। साहिल उसके सीने पर चढ़ गया। हर्ष ने उसके पैर और लव ने हाथ पकड़ लिए। उसके मुंह पर कपड़ा बांधने लगे। इसी दौरान तरुण ने हर्ष के हाथ पर काट लिया। फिर उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। हर्ष के मफलर से तरुण का गला घोंटकर चारों ने उसकी हत्या कर दी।

नहर में फेंकी लाश

आरोपियों ने बताया कि हत्या करने के बाद तरुण के शव को बोरे में भरा, ऊपर से कागज का खाली कॉर्टून रख दिए। इसके बाद रस्सी से बोरी को बांध दिया। साहिल और लव तरुण के शव को लेकर आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंचे। राजीव एकेडमी के पास हाईवे से 200 मीटर अंदर नाले में शव को फेंक दिया। इसके बाद तरुण के परिवार वालों के साथ आकर उसे तलाशने का नाटक करने लगे। इसी बीच तरुण के मोबाइल से उसके परिवार को फिरौती के लिए मैसेज कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती