काशीपुर। पुलिस ने रॉयल चैलेंजर बंगलुरू और मुंबई इंडियन के बीच कल हुए आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार लोगों को रंगे हाथों धर दबोच लिया। चारों व्यक्ति कार के अंदर बैठकर सट्टेबाजी कर रहे थे। इस मामले में पुलिस को अभी 2 लोगों की और तलाश है। गिरफ्तार किए गए लोगों के हवाले से पुलिस ने 1लाख 49हजार रुपये भी बरामद किए हैं। उनके पास से चार मोबाइल भ्ज्ञी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आईपीएल मैच में 3 सालों से सट्टेबाजी कर रहे आले हसन उर्फ सेठ जी को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा कमीशन एजेंट अरमान, अर्शी हुसैन और जावेद को भी गिरफ्तार किया है। सेठ जी द्वारा अपने फोन में ऑनलाइन डिमांड की वेबसाइट पर सेठ135 आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम किया जा रहा था। आईडी में ऑनलाइन मैच की अपडेट, हिस्ट्री, हिसाब—किताब की जानकारी भी पाई गई है, जबकि अरमान, अर्शी हुसैन व जावेद आने वाले लड़कों से फोन पर संपर्क किया करते थे।
पुलिस के अनुसार लेन-देन का हिसाब सेठ जी के पास ही होता था। मैच खत्म होने के बाद अगले दिन काशीपुर आकर सेठ जी रुपयों का लेनदेन किया करता था और अगले मैच के लिए भी सट्टा लगवाया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त द्वारा आईपीएल मैच में सट्टेबाजी आरोप को स्वीकार किया गया है। यह आईडी सेठ जी को बाजपुर निवासी गुरुजी द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। बाजपुर क्षेत्र के आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले लड़कों को गुरु जी द्वारा काशीपुर क्षेत्र में सट्टेबाजी करने वाले लोगों को नीटू और पाजी द्वारा संपर्क साधा जाता था। रुपयों का लेन-देन भी गुरु जी और नीतू उर्फ पाजी के माध्यम से ही किया जाता था। थाना काशीपुर में पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके तमाम उपकरणों वाह वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, जावेद मलिक, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र लक्ष्मण, सतीश, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शंकर टम्टा व गिरीश कांडपाल मौजूद थे। पकड़े गए चारों आरोपी यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं, जबकि काशीपुर और बाजपुर के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।