नालागढ़ न्यूज : पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने किया पंपहाउस व अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास, सुनीं लोगों की समस्याएं
नालागढ़। नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघेरी के चनाल्टीयां के लिए ट्यूबवेल के पंप हाउस के बनाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस पंप हाउस और सिंचाई लाईनों निर्माण में 75 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने आज ही 10 लाख रुपए की लागत से बघेरी में तलाब के सौंदर्य करण के कार्य और 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बघेरी स्कूल के ग्राउंड को बनाने के कार्य का शिलान्यास भी किया। साथ ही 5 लाख रुपए की लागत से बने बघेरी पंचायतघर के कमरे और 2 लाख रुपए की लागत से बने डाकघर के कमरे का भी उद्धघाटन किया।
उन्होंने बताया कि बघेरी में पहले पार्क का निर्माण करवाया गया और साथ ही हाईमास्क लाइटें भी लगवाई गईं। उन्होंने बताया कुश्ती ग्राउंड के लिए पैसा मंजूर करवा दिया गया है, उसका कार्य भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। डिस्पेंसरी के कार्य का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और उसका भी जल्दी ही उद्धघाटन कर दिया जाएगा। 4 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बघेरी,जनोंन व कोटला के रोड का निर्माण भी करवा दिया गया है। इससे लोगों को आने जाने सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गांव बघेरी के चनाल्टियां के लिए लगाए गए सिंचाई ट्यूबवेल के पंप हाउस को बनाने के कार्य का आज शुभारम्भ किया गया। जिसके कार्य को जल्दी पूरा कर दिया जाएगा जिससे कि जनता की बची हुई जमीन के लिए पानी उपलब्ध हो सके ताकि जनता को फसल के लिए पानी मिल सके और जनता को पानी की समस्या ना रहे।
उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर प्रधान विजय कुमार, उप राम प्रकाश, वार्ड पंच निर्मला देवी, मंगल सिंह, मास्टर राम किशन, सुखविंदर सिंह, रामजी, सतपाल, लाल सिंह, रोशन लाल,अवतार सिंह, मनीष कोशल, जगतार सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।