सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर औषधि व्यवसायी महासंघ की स्थानीय इकाई का गठन कर लिया गया है। संगठन में सर्वसम्मति से देवेंद्र जोशी अध्यक्ष व मुकेश जोशी सचिव चुना गया है। जिला सचिव गिरीश उप्रेती के नेतृत्व में हुई बैठक में औषधि विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय हुआ कि कोई भी दवा विक्रेता किसी किस्म की प्रतिबन्धित दवाओं का विक्रय नही करेगा। वक्ताओं ने कहा कि इसके अलावा एबोरशन की दवाएं भी बिना चिकित्सीय पर्चे के नही दी जायेंगी। यदि कोई यह दवा ले जाता है तो उसका नाम—पता अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। इस मौके पर औषधि व्यवसायी महासंघ की स्थानीय इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष व सचिव के अलावा सर्वसम्मति भूपेंद्र बोरा को कोषाअध्यक्ष, हरीश जोशी उपाध्यक्ष, ललित बिष्ट को उप सचिव तथा हेम कांडपाल को मीडिया प्रभारी चुना गया। जिला सचिव गिरीश उप्रेती ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए आशा जताई कि वह महासंघ की रीति—नीति के अनुसार चलते हुए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
औषधि व्यवसायी महासंघ की सोमेश्वर इकाई का गठन, देवेंद्र जोशी अध्यक्ष, मुकेश जोशी बने सचिव, सर्वसम्मति से हुआ चयन
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसोमेश्वर औषधि व्यवसायी महासंघ की स्थानीय इकाई का गठन कर लिया गया है। संगठन में सर्वसम्मति से देवेंद्र जोशी अध्यक्ष व मुकेश जोशी…