Haldwani News : काठगोदाम रामलीला कमेटी का गठन, हिमांशु नैनवाल अध्यक्ष, दीपक भंडारी व मनीष बने महामंत्री

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी काठगोदाम रामलीला कमेटी की बैठक में रामलीला मंचन को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का भी…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

काठगोदाम रामलीला कमेटी की बैठक में रामलीला मंचन को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए हिमांशु नैनवाल को अध्यक्ष चुना गया।


यहां नगर निगम इंटर कालेज में हुई बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल रामलीला मंचन नहीं हो पाया था। इस बार संक्रमण कम हुआ है। ऐसे में कोविड नियमों का पालन करते हुए रामलीला मंचन किया जाएगा।

नई कार्यकारिणी में मोहन सिंह बिष्ट, महेश राणा, भुवन तिवारी, कुंदन बिष्ट, संतोष राणा, जगत सिंह जग्गू, कमल कुंवर को संरक्षक बनाया गया। जबकि प्रतीक बिष्ट, राजा राणा, किशन अनेरिया को उपाध्यक्ष, दीपक भंडारी व मनीष गोनी को महामंत्री, दीपक तिवारी व हिमांशु शाही को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा दीपक भंडारी व ऋषि कपूर को मीडिया प्रभारी व मेला इंचार्ज पान सिंह बिष्ट को बनाया गया।

अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने बताया कि कल से रामलीला की रिहर्सल शुरू हो जाएगी और 6 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। रामलीला मंचन को भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पिछले कई वर्षों से जुड़े लोगों को भी कमेटी में अहम दायित्व सौंपा जाएगा। इस मौके पर योगेंदर बिष्ट, राजेश कोहली, विजय सिंह, सचिन राणा, अजय जोशी, टिंकू, विनीत बिष्ट, सुंदर आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *