Ranikhet : महाविद्यालय में गांधी—शास्त्री जयंती पर विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का भी आयोजन किया गया। गांधी के सपनों को साकार करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में व्यापक भागीदारी रही। इस कार्यक्रम के तहत गोष्ठी की गई और रंगारंग कार्यक्रम हुए। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में जल संरक्षण और प्लास्टिक उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा प्रथम, भावना पांडे और कोमल आर्य द्वितीय, ऋतिक नेगी और वरुण वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके सिंह सहित सभी शिक्षक और छात्र—छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *