देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर प्रमोशन कर दिए गए है।
आदेश के तहत, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा लिपिक वर्ग सेवा नियमावली, 1985 एवं उत्तराखण्ड शासन कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या 153 / xxx (2) / 2015-3(2)2010 दिनांक 09 अप्रैल 2015 यथा संशोधित 2016 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत लिपिक वर्गीय संवर्ग के पदों पर पदोन्नति हेतु पात्रता अवधि का निर्धारण नियमावली, 2015 यथासंशोधित 2016 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत गठित विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर निम्नांकित प्रशासनिक अधिकारी (वेतनमान 44900-142400 लेवल 7) को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (वेतनमान 47600-151100 लेवल 08) के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में ऑकत कार्यालय / विद्यालय में अस्थायी रूप से एतदद्वारा पदस्थापित किया जाता है। नीचे देखिए लिस्ट ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू