Big News : विधायक चैंपियन के पिता सहित पांच पर मुकदमा दर्ज, जानिये क्या था पूरा मामला…

सीएनई सहयोगी हरिद्वारखानपुर के विधायक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन के एक बार फिर चर्चा में छा रहे हैं। दरअसल इस बार उनके पिता सहित पांच…

हल्द्वानी : पैट्रोल पंप संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जिला बदर की तैयारी

सीएनई सहयोगी हरिद्वार
खानपुर के विधायक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन के एक बार फिर चर्चा में छा रहे हैं। दरअसल इस बार उनके पिता सहित पांच समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि विधायक पक्ष ने भी संबंधित विवाद को लेकर पूर्व में ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि यहां लंढौरा में दुकानों को लेकर चल रहे विवाद में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पिता सहित उनके पांच समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में विधायक पक्ष की ओर से पहले ही सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मोहल्ला किला लंढौरा निवासी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 30 साल से वह लंढौरा स्थित जूनियर हाईस्कूल की चार दुकानों में से एक दुकान पर बर्तनों की दुकान चलाता है। आरोप है कि जिसका किराया दबंगता के कारण कुंवर नरेंद्र सिंह वसूलते हैं। नगर पंचायत के अभिलेखों में यह दुकानें जूनियर हाईस्कूल की हैं और उसकी किराएदारी तथा कारोबार भी नगर पंचायत में दर्ज है। आरोप है कि 31 मार्च को दिन में लगभग 12 बजे कुंवर नरेंद्र सिंह, इस्लाम आदि दर्जन भर अज्ञात लोगों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे। उसे धमकी दी गई की अगले दिन तक दुकान खाली चाहिए नहीं तो वह सामान बाहर निकालकर स्वयं अपने ताले डाल देंगे। यह बात उसके बेटे दिव्य अग्रवाल ने फोन करके उसे बताई। आरोप है कि एक अप्रैल की दोपहर करीब ढाई बजे कुंवर नरेंद्र सिंह, सुनील वालिया तथा विवेक शर्मा सभी निवासी लंढौरा उनकी दुकान पर पहुंचे तथा बंद दुकान के ताले तोड़कर अपने ताले लगाकर चले गये। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कुंवर नरेंद्र सिंह, सुनील वालिया, विवेक शर्मा उर्फ आशु, इस्लाम और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुंवर नरेंद्र सिंह विधायक चैंपियन के पिता हैं। इससे पहले इस विवाद में विधायक पक्ष की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विधायक परिवार का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उनकी दुकानों के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *