Bageshwar News: सिर्फ दो बैंकों में खाता खोलने के फरमान ने बढ़ाई मुश्किलें, प्राथमिक शिक्षक संघ ने लगाया प्रश्नचिह्न

— एसएमसी व एमडीएम के खाते खोलने का मामला— शिक्षकों के लिए खड़ी हो जाएगी बड़ी मुश्किलेंसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसएमसी…

— एसएमसी व एमडीएम के खाते खोलने का मामला
— शिक्षकों के लिए खड़ी हो जाएगी बड़ी मुश्किलें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एसएमसी व एमडीएम के खाते स्टेट बैंक और कैनरा बैंक में खोलने के आदेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य परियोजना निदेशक को इस संबंध में संघ ने ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के एसएमसी के खाते एसबीआइ और एमडीएम के खाते कैनरा बैंक में खोले जाने हैं, ऐसे में शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन बैंकों की शाखाएं हर जगह उपलब्ध नहीं हैं।

संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह पिलख्वाल ने कहा कि एसबीआइ कर्मियों का व्यवहार ग्राहकों के प्रति संतोषजनक नहीं पाया जा रहा है। ऐसा शिक्षकों के देखने में कई बार आया है। बच्चों के खातों में धनराशि डीबीटी करने में परेशानी हो रही है और दूसरी ओर कैनरा बैंक की शाखा केवल जनपद मुख्यालय पर है। छोटे-छोटे लेन-देन के लिए शिक्षकों को अनावश्यक रूप से 50 से 60 किमी की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ेगा।

जिससे शिक्षकों का अतिरिक्त हर्जा-खर्चा होगा। के पठन-पाठन में व्यवधान आएगा। अधिकांश एसएमसी अध्यक्षों के पास पैन कार्ड नहीं हैं। जिससे खाते खोलने में परेशानी होगी। जब अंतिम कार्यदिवस को शिक्षक कुकिंग कॉस्ट आहरण और भोजन माताओं का मानदेय जमा करने बैंक आएंगे, तो उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सुविधानुसार विद्यालयों के सभी खाते राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही संचालित करने और खातों को यथावत रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *