CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : जुलाई महिने में चीतल का शिकार करने वाले पांच फरार युवक दबोचे
रुद्रपुर। जुलाई महिने में एक चितल का शिकार करने के बाद वन विभाग के हाथों से बचते घूम रहे पांच लोगों को वन विभाग ने पकड़ लिया है। इस मामले में अभी दो लोग कानून के शिकंजे से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महिने में कुछ लोगों ने पंतनगर क्षेत्र में एक चीतल का शिकार किया था। मौके पर वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को तो दबोच लिया बाकी के छह लोग मौके से फरार हो गए। इनमें पांच
त्रिवेणी पुत्र चंदू, शंकर पुत्र रतेश्वर, शिव कुमार उर्फ रिंकू पुत्र लल्लू, रवि पुत्र घुनेश्वर व भैरव पुत्र रतिया को वन विभाग की टीम ने आज पकड़ लिया। सभी क्यू ब्लॉक पंतनगर के रहिने वाले हैं। इस मामले में अभी एक व्यक्ति फरार है।