धारी न्यूज : कोरोना के बाद गरीब किसान पर किस्मत की मार, जंगल चरने गया बैल खाई में गिर मरा

धारी। कहते हैं जब किस्मत जब खराब होती है तो उस पर चौतरफा मार पड़नी शुरू हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ धारी ब्लाक…

Haldwani: Young man found injured in the police station said he hit me with a knife

धारी। कहते हैं जब किस्मत जब खराब होती है तो उस पर चौतरफा मार पड़नी शुरू हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ धारी ब्लाक के बबियाड ग्राम सभा के तोक बिरसिग्याॅ में रहने वाले मूलत: किसानी करने वाले रमेश चंद्र टम्टा के साथ। कोरोना काल की वजह से फसल तो घर ही बर्बाद हुई अब नई फसल के लिए खेत तैयार करने वाले बैलों की जोड़ी से भी एक बैल कम हो गया। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले रमेश चन्द्र टम्टा का एक बैल आज सुबह करीब साढ़े दस बजे घास चरने जंगल गया था। वहां एक चट्टान से फिसलने के कारण वह करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। उसका एक सिंग टूट गया और शरीर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। बैल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टम्टा अब समझ नहीं पा रहे हैं कि इस नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *