HomeUttarakhandAlmoraअच्छी पहल : पहले थर्मल स्क्रीनिंग, फिर महिला अस्पताल में एंट्री, रिकार्ड...

अच्छी पहल : पहले थर्मल स्क्रीनिंग, फिर महिला अस्पताल में एंट्री, रिकार्ड रखा जाएगा, मास्क भी वितरित

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महिला अस्पताल अल्मोड़ा में एहतियातन अच्छी पहल शुरू कर दी है। अब महिला अस्पताल में बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर ही एक आशा की ड्यूटी लगा दी गई है। थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका रिकार्ड भी रजिस्टर में रखा जाएगा। यह पहल गुरूवार से शुरू हो गई है।
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से महिला अस्पताल अल्मोड़ा में सावधानी बढ़ा दी है। अस्पताल के सीएमएस डा. डीएस गव्र्याल के निर्देश पर यह कदम उठा है। अस्पताल के गेट पर एक आशा की ड्यूटी लगा दी गई है, जो अस्पताल में में आने वाले मरीज या उसके तीमारदारों को​ बिना चेकिंग अंदर प्रवेश नहीं करने देगी। पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी और यह देखा जाएगा कि मास्क पहना है या नहीं। साथ ही मास्क पहनने समेत अन्य दिशा—निर्देशों की जानकारी देकर जागरूकता लाई जाएगी। गुरूवार को आशा ममता भट्ट ने कार्य अवधि में तमाम लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके साथ ही जिन लोगों का तापमान बढ़ा पाया जाएगा, उनका रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज होगा। इस मौके पर अस्पताल गेट पर मरीजों व तीमारदारों को मुफ्त मास्क वितरित किए गए। यह मास्क डा. आरएस साही, डा. जेसी दुर्गापाल, सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरूरानी व एलके पंत ने​ बांटे। अस्पताल में यह अच्छी पहल शुरू की गई है। जो लोगों में जागरूकता लाने में सहायक होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments