HomeUttarakhandBageshwarBig Breaking: बागेश्वर में मिला 'हैम्प' का पहला लाइसेंस, भोजगण में होगी...

Big Breaking: बागेश्वर में मिला ‘हैम्प’ का पहला लाइसेंस, भोजगण में होगी भांग की वैध खेती, जिला प्रशासन की हरी झंडी, खुलेंगे रोजगार के अवसर

दीपक पाठक, बागेश्वर
जिले में रोजगार का सृजन करने के लिए बागेश्वर जिले में भांग की वैध खेती का पहला लाइसेंस हिमालयन मॉक को मिला है। जिससे स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगार के काफी अवसर खुलने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने हैंप कल्टीकेशन पाइलट प्रोजेक्ट के तहत औद्योगिक एवं औद्यानिकी प्रयोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप भांग की खेती को हरी झंडी दी है।

गरुड़ तहसील के भोजगण निवासी प्रदीप पंत ने गत छह माह पूर्व भांग की खेती के लिए आवेदन किया। तमाम जांच और कागजी प्रक्रिया के बाद गत बुधवार को जिला प्रशासन ने जिले का पहला लाइसेंस जारी किया है, हालांकि अभी भंडारण आदि के लिए लाइसेंस बनना शेष है। किसानों की भूमि जंगली बंदर और सूअरों के नुकसान से बंजर हो गई थी। आजीविका के लिए वह महानगरों का रुख करने लगे थे। सरकार ने भांग की वैध खेती का निर्णय लिया और जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए। जिसके तहत लाइसेंसधारी प्रदीप ने कहा कि वह भांग की खेती के साथ ही पहाड़ के अन्य उत्पादों पर भी काम करेंगे। इसके अलावा भांग की प्रोसेसिंग यूनिट आदि भी गांव में लगाने का लक्ष्य है। जिससे स्थानीय लोगों को अधिकाधिक रोजगार सृजन होगा। उन्होंने सतीश पांडे के नंबर 9811466094 पर संपर्क करने को कहा है।

एक नहीं अनेक काम उपजाएगी भांग की खेती
भांग के बीज में टेट्रा हाइड्रो केनबिनोल यानी नशे का स्तर 0.3 प्रतिशत से अधिक नहीं होने चाहिए। नशे की स्तर की प्रामाणिकता पर जिला प्रशासन करेगा। भांग से बनने वाले सीबीडी असयल का प्रयोग साबून, शैंपू व दवाईयां बनाने में किया जाएगा। हेम्प से निकलने वाले सेलूलोज से कागज बनाने में होगा। हेम्प प्लास्टिक तैयार होगी। जो बायोडिग्रेबल होगी। वह समय के साथ मिट्टी में घुल जाएगी। हेम्प फाइबर से कपड़े बनाए जाएंगे। हेम्प प्रोटीन बेबी फूड बाडी बिल्डिग में प्रयोग होगा तो हेम्प ब्रिक वातावरण को शुद्ध करेगा। यह कार्बन को खींचता है। जिससे वातावरण में कार्बन की मात्रा कम होगी। इतना ही नहीं भांग के रेशे का प्रयोग कई देशों में सजावटी सामान बनाने के लिए किया जा रहा है। पहाड़ में भांग के रेशों से अभी भी रस्सियां बनाई जाती हैं। भांग के बीज का प्रयोग चटनी बनाने के साथ ही सब्जी और मसाले में किया जाता है।

योजना मील का पत्थर साबित होगी—जिलाधिकारी
बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इस मामले पर कहते हैं कि प्रोजेक्ट को धरातल पर उतराने के लिए तकनीकी एवं वित्तीय मार्गदर्शन को बहुविभागीय समिति गठित की गई है। केवल ऐसी प्रजाती के हैम्प की पौधे की खेती की जायेगी, जिसमें टीएचसी की मात्रा 0.3 प्रतिशत से अधिक न हो और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

Bageshwar : दिल्ली में कारोबार और कोरोनाकाल में संकटग्रस्त लोगों की मदद को पहुंचे अपने पहाड़, जगह—जगह राशन किट बांट रहे समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा

Bageshwar : बिलौनसेरा वार्ड के निरीक्षण को पहुंचे पालिकाध्यक्ष को नागरिकों ने घेरा और बोले— वार्ड में सभासद का उपचुनाव कराईये, सात माह पूर्व हो गया था सभासद का निधन, शासन को सूचना भेजी है—खेतवाल

BIG News: बागेश्वर जिला पंचायत कार्यालय में सदस्यों ने लगाया ताला, जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Almora : रा.ज.सेवा समिति ने 32 पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित, पालिकाध्यक्ष ने की भरपूर सराहना

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments