Bageshwar News: बिलौनसेरा वार्ड के निरीक्षण को पहुंचे पालिकाध्यक्ष को नागरिकों ने घेरा और बोले— वार्ड में सभासद का उपचुनाव कराईये, सात माह पूर्व हो गया था सभासद का निधन, शासन को सूचना भेजी है—खेतवाल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबिलौनासेरा वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिकाध्यक्ष को नागरिकों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि वार्ड के सभासद की मृत्यु सात माह…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बिलौनासेरा वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिकाध्यक्ष को नागरिकों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि वार्ड के सभासद की मृत्यु सात माह पूर्व हो गई थी, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो सके हैं। जिससे विकास कार्यों में विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से चुनाव को लेकर जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कराने की मांग की।

गुरुवार को पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल वार्ड नंबर एक बिलौनसेरा का निरीक्षण करने पहुंचे। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बताया कि वार्ड सदस्य स्व. भूपेंद्र सुयाल के निधन को सात माह हो गए हैं। लेकिन अभी तक सभासद पद पर चुनाव नहीं हो सका है। जिससे वार्ड की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। नागरिक परिवार रजिस्टर की नकल तक नहीं बना पा रहे हैं। आवास और अन्य विकास भी सभासद के बगैर संभव नहीं हो पा रहा है। नागरिकों ने कहा कि जिला प्रशासन पर दवाब बनाया जाए और चुनाव कराएं जाएं। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वार्ड की समस्याओं की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। वह निरीक्षण के लिए आएहैं और नागरिकों की समस्याएं भी सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

अन्य वार्डों की भांति बिलौनासेरा वार्ड को भी लाभ मिलेगा। कहा कि जरूरतमंद लोगों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्हें आवास बनाने को पहली किश्त जल्द जारी की जाएगी। शासन और चुनाव आयोग से भी वह बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने पुराने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर वर्क एजेंट धीरज कांडपाल, जूनियर इंजीनियर चंदकांत टम्टा, सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, विक्की सुयाल, चंदन सिंह नगरकोटी, प्रहलाद कपकोटी आदि मौजूद थे। इधर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि नगर पालिका के बिलौना वार्ड के सभासद भूपेंद्र सुयाल के निधन से रिक्त हुए सभासद पद की सूचना प्रत्येक माह शासन को भेजी जा रही है। चुनाव की तिथि तय करना निर्वाचन आयोग का काम है। सभासद के निधन के बाद भी विकास कार्य बिलौना वार्ड में लगातार किये जा रहे है। जिनका निरीक्षण वे स्वयं कर रहे हैं।

Bageshwar : दिल्ली में कारोबार और कोरोनाकाल में संकटग्रस्त लोगों की मदद को पहुंचे अपने पहाड़, जगह—जगह राशन किट बांट रहे समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा

Bageshwar : बिलौनसेरा वार्ड के निरीक्षण को पहुंचे पालिकाध्यक्ष को नागरिकों ने घेरा और बोले— वार्ड में सभासद का उपचुनाव कराईये, सात माह पूर्व हो गया था सभासद का निधन, शासन को सूचना भेजी है—खेतवाल

BIG News: बागेश्वर जिला पंचायत कार्यालय में सदस्यों ने लगाया ताला, जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Big Breaking: बागेश्वर में मिला ‘हैम्प’ का पहला लाइसेंस, भोजगण में होगी भांग की वैध खेती, जिला प्रशासन की हरी झंडी, खुलेंगे रोजगार के अवसर

Almora : रा.ज.सेवा समिति ने 32 पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित, पालिकाध्यक्ष ने की भरपूर सराहना

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *