सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर के कर्नाटकखोला की निवासी बबीता कांडपाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में संस्कृत विषय के पद के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बबीता वर्तमान में एम.बी.जी.पी.जी. कालेज हल्द्वानी के संस्कृत विभाग में अथिति सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। इन्होंने उच्च शिक्षा लखनऊ विश्ववद्यालय एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। इधर बबीता कांडपाल की इस उपलब्धि पर विमला देवी पांडे, अनुज कांडपाल, ओम प्रकाश कांडपाल, लता पंत, हरीश चंद्र पंत, पंकज पांडे, नवीन पांडे, रमा जोशी, संजय जोशी, शेखर जोशी, लवली जोशी, मयंक पंत, मुकुल पंत आदि ने हर्ष जताया है।
अल्मोड़ा न्यूज: कर्नाटकखोला की बबीता असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में प्रथम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा नगर के कर्नाटकखोला की निवासी बबीता कांडपाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में संस्कृत विषय के…