देहरादून। यहां प्रेमनगर में शुक्रवार देर रात आपसी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी। घायल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के सामने हुई फायरिंग में 23 वर्षीय राहुल को गोली लग गई। उसे दून हास्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि राहुल हत्या की कोशिश में जेल जा चुका है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
बताया जा रहा है कि कल देर रात पुराने पोस्ट आफिस के सामने दो गुट आपस में बैठकर पार्टी कर रहे थे। कि इसी बीच एक व्यक्ति ने वहां पर बैठे राहुल नाम के युवक पर फायरिंग कर दी थी, फायरिंग में राहुल को 3 गोली लगी। राहुल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
36 घंटे पहले चेतावनी हुई जारी पर, आपदा से निपटने में फेल रही धामी सरकार : हरीश रावत
पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है आरोपी पहले भी एक दूध कारोबारी पर फायरिंग कर चुका है व आपराधिक प्रवत्ति का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस आज घटना का खुलासा कर सकती है। व्यापारी पुनीत को गोली मारने वाला आरोपी आईआरबी का जवान नितिन कुमार है, पुलिस के अनुसार जवान हरिद्वार में तैनात है।
मुख्यमंत्री पहुंचे चंपावत, मृतकों के परिजनों से मिलकर बांटा दुख दर्द – अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Big Breaking : यहां मलबे से निकाले गये एक ही परिवार के 06 शव, भयानक मंजर
Leave a Reply