हल्द्वानी ब्रेकिंग : मुखानी में पौने दो लाख से ज्यादा नगदी के साथ सात जुआरी अंदर

हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उनके हवाले से एक लाख 87 हजार 4सौ रुपये बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखानी के थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम एसआई नीरज वल्दिया, कांस्टेबल केदार, अमर सिंह, संजय व सन्तराम काण्डपाल की टीम रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान गैस गोदाम तिराहे पर मुखबिर ने सूचना दी कि गैस गोदाम रोड कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर बजरंग विहार निवासी गौरव ,कुसुमखेड़ा निवासी नितिन शाही, आरटीओ रोड निवासी पप्पू, रेशमबाग निवासी संजू डसीला, छड़ैल निवासी सौरभ जोशी, कुसुमखेड़ा निवासी खजान काण्डपाल,कुसुमखेड़ा निवासी पूरन सिंह द्वारा ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए कब्जे से 1,87,400 रूपए, इड्रायड फोन, ताश के पत्ते आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।