पंतनगर। उत्तराखंड बीज एंव तराई विकास निगम के हल्दी स्थित बीज विधायन संयत्र में आग लग गई। आग में लाखों की मशीनरी व लकड़ी की क्रेटस जलकर खाख हो गयी। इस भीषण आग पर फायर बिग्रेड व फार्म के टेंकरों से काबू किया गया। घटना स्थल पर महाप्रबंधक डा. अभय सक्सेना, डा. दीपक पांडे. डा. रजनीश सिंह, रामकिशन, सुनील श्रीवास्तव, रामचन्द्र राम आदि उपस्थित थे।
Haldwani News : भीमताल के युवक ने होटल के बंद कमरे में किया सुसाइड, दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस