Big Breaking: अल्मोड़ा के इस गांव में अग्निकांड, मय सामान मकान स्वाहा, 05 मवेशी जिंदा जले

— दूसरा मकान भी अग्निकांड की चपेट में आया काफलीखान (अल्मोड़ा): शनिवार रात भनोली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ में अग्निकांड हो गया। इसमें एक…

— दूसरा मकान भी अग्निकांड की चपेट में आया

काफलीखान (अल्मोड़ा): शनिवार रात भनोली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ में अग्निकांड हो गया। इसमें एक मकान मय सामान समेत आग की भेंट चढ़ गया और भूतल वाले कमरों में बधे 05 मवेशी जिंदा जल गए। गांव के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया अन्यथा आग से पड़ोस में सटे अन्य मकानों को खतरा पैदा हो गया था।

यह हादसा भनोली तहसील की ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में हुआ। रात लक्ष्मी दत्त पुत्र हंसा दत्त के मकान में आग लगने से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। आग ने पड़ोस में हरीश चंद्र पुत्र गंगादत्त के मकान को भी चपेट में लिया। इस भीषण अग्निकांड में लक्ष्मी दत्त के मकान के गोठ में बंधी महेश चंद्र पुत्र नित्यानंद की 04 बकरियां व एक गाय जल गई, जबकि दूसरे मकान में महेश चन्द्र पुत्र माधवानंद के जानवर बंधे थे। जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर बचा लिया। आग लगने की भनक ग्रामीणों को रविवार तड़के लगी। सौभाग्य से इस मकान में कोई व्यक्ति नहीं रहता है। इस कारण जनहानि होने से बच गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने दौड़ पड़े। उन्होंने अथक प्रयास से आग पर ​काबू तो पा​ लिया, मगर तब तक लक्ष्मी दत्त पुत्र हन्सा दत्त का मकान जलकर खाक हो चुका था। इसके गोठ में बंधे जानवर भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। हरी दत्त के मकान में बंधी महेश चन्द्र पुत्र माधवानंद के जानवरों को बाहर निकाला गया। जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। मकान में रखी खाद्य सामग्री व लाखों का सामान स्वाहा हो गया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो इसके आस—पड़ोस के अन्य मकानों को अपनी चपेट में लेने का अंदेशा था। इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पटवारी कोट महरबिन्द गोपाल सिंह व तहसील शासन को दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *