सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा निवासी एवं कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग गत दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से अचानक फरार हो गया। भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के फरार होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुट गई। इसके बाद नैनीताल जनपद की पुलिस अल्मोड़ा पहुंची और अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से फरार कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को घर से दबोच लिया। जिसे फिर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई है।
हुआ यूं कि पिछले दिनों अल्मोड़ा निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिला, तो उसे सुशीला तिवारी हास्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था, लेकिन गत दिवस वह चुपचाप अस्पताल से खिसक लिया और सीधे किसी वाहन मेंं बैठकर अल्मोड़ा अपने आवास पर पहुंच गया। उधर भर्ती मरीज के नदारद होने से अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद आनन—फानन में खोजबीन में जुट गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि नैनीताल जिले की पुलिस ने अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से फरार मरीज को अल्मोड़ा स्थित उसके आवास से पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। इससे अस्पताल प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अल्मोड़ा के चंपानौला क्षेत्र का बताया जा रहा है और अब पुलिस बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है।
अल्मोड़ा न्यूज: नैनीताल पुलिस आई, सुशीला तिवारी अस्पताल के मेहमान को ले गई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा निवासी एवं कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग गत दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से अचानक फरार हो गया। भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के…