सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात लैब तकनीशियन का ढांचा बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर चार वर्ष पूर्व बनाये गए ढांचे को शीध्र मंजूरी देने की मांग की भी की है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बड़वाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि लैब टैक्निशियन फ्रन्ट लाइन के रूप में कार्य कर रहे है। लैब टैक्निशियन एक ही पद पर रह कर सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उत्तराखंड में इस कैडर के पदोन्नति के कोई सोपान ही नहीं है, उत्तराखंड को बने 20 साल हो जाने के बाद भी लैब टैक्नीशियन की कोई सेवा नियमावली ही नहीं बनी है जिससे लैबटैक्नीशियन के नये पद भी नहीं निकल पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य के द्वारा 2016 में ही लैब टेक्निशियन कैडर को पुनर्गठन एवं सेवा नियमावली की पत्रावली शासन में भेज गयी थी। जो 4 सालों से शासन में धूल फांक रही है। जो अफसोसजनक तो ही, साथ ही गंभीर उपेक्षा भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर चन्द्र शेखर शर्मा, देवेंद्र सिंह दोसाद, विनोद बिष्ट, प्रमोद जोशी, महेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।