Almora Breaking: अनशन व धरने के साथ ही नगर में उक्रांद ने निकाली रैली और सरकार को कोसा, एसडीएम के आश्वासन के बाद थमा उक्रांद का आंदोलन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभू—कानून लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर यहां उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी की अगुवाई में चल रहा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भू—कानून लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर यहां उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी की अगुवाई में चल रहा आंदोलन आज प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इससे पहले आज यहां उक्रांद कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा से रैली निकाली और धरनास्थल पर सभा कर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को जमकर कोसा। एसडीएम ने अनशन पर बैठे उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरीश जोशी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

मालूम हो कि उक्रांद कार्यकर्ताओं ने अनशन व धरने के साथ ही गांधी पार्क में सभा की। जिसमें वक्ताओं ने भू कानून लागू करने समेमत विभिन्न मांगें उठाई। इसके बाद विभिन्न नारे लगाते हुए पूरी बाजार में रैली निकाली और एसएसपी कार्यालय के करीब के मार्ग से होते हुए वापस धरना स्थल गांधी पार्क चौघानपाटा पहुंची।

इसके बाद ज्ञापन लेने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा धरनास्थल पर पहुंची। उप जिलाधिकारी ने नौ सूत्रीय मांगपत्र पर आश्वासन दिया कि भू—कानून की मांग शासन को भेज दी जाएगी और जिला स्तर की मांगों पर उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड खत्याड़ी स्थित शराब गोदाम को 10 दिन के भीतर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने खत्याड़ी ग्राम सभा की पेयजल समस्या के निदान के लिए अविलंब कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। साथ ही भैसियाछाना, लमगड़ा व हवालबाग ब्लाकों की बिजली, पानी एवं सड़क संबंधी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी एसडीएम ने दिया है। इसके बाद एसडीएम ने अनशन पर बैठे हरीश जोशी को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। उक्रांद के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने प्रशासन का आभार जताया। इधर जन अधिकार मंच के नेता मनोज सनवाल व त्रिलोचन जोशी ने आज धरनास्थल पर जाकर आंदोलन को समर्थन व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *