सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में इस बीच नशा तस्कर एक के बाद एक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। आज 04 लाख से अधिक कीमत का गांजे के साथ दो लोग गिरफ्तार किए हैं। मजेदार बात ये है कि ये आरोपी पिता—पुत्र हैं।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशों के चलते जिले में पुलिस महकमा चौकन्ना है और ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत जिले को नशामुक्त करने के लिए नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है और आए दिन नशे के तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में जिले के थाना भतरोंजखान की पुलिस टीम ने पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर गत रात्रि चेकिंग के दौरान दो आरोपियों नसीर अहमद व शाहनवाज के कब्जे से 27.30 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत 4,09,500 रुपये आंकी गई है। यह दोनों मोटरसाइकिल संख्या यूपी-20 सीए-3974 टीवीएस में अवैध गांजा परिवहन कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी नसीर अहमद पुत्र बसीर अहमद तथा शाहनवाज पुत्र नसीर अहमद, निवासीगण ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, तहसील/थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश हैं। जो पिता—पुत्र हैं। पुलिस ने पिता—पुत्र को गिरफ्तार कर थाना भतरोंजखान में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और उनकी मोटर साइकिल सीज कर ली है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि आरोपी सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय पाठक, उप निरीक्षक जगत सिंह, हेड कांस्टेबिल प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबिल उपेन्द्र सिंह, संदीप मलिक व नीरज शर्मा शामिल रहे।