किच्छा न्यूज़ : पपनेजा ने दिया धरना, मौन व्रत रख कर पारित किए गए दोनों विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग
किच्छा। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए दोनों विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए वरिष्ठ किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने किच्छा में धरना दिया। धरने के दौरान किसान नेता सुरेश पपनेजा ने देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पारित दोनों विधेयक के विरोध में दिए गए धरने को समर्थन देते हुए मौन व्रत रख कर पारित किए गए दोनों विधेयक को वापस लेने की मांग की।
नगर के दीनदयाल चौक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे मौन व्रत धारण कर पपनेजा ने दोनों विधेयक को पारित करने का विरोध जताया। मौन व्रत कार्यक्रम के पश्चात किसान नेता पपनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करते हुए आनन-फानन में कृषि क्षेत्र के लिए दो विधेयक पारित किए गए हैं, जो कि आने वाले समय में किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को मिलने में अवरोध पैदा करेंगे तथा किसानों को संरक्षण तथा संवर्धन नहीं मिल पाएगा।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्तमान में संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में पारित किए गए दोनों विधेयक देश के किसानों की कमर तोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक पारित होने के बाद देश का किसान प्राइवेट सेक्टर पर निर्भर हो जाएगा और धीरे-धीरे देश में सरकारी खरीद बंद हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश के अंतिम छोर तक विकास की किरण तथा योजना का लाभ पहुंचाने का आव्हान किया था, परंतु कहीं ऐसा ना हो कि यह विधेयक किसानों को बदहाली तथा शोषण के मामले में अंतिम छोर पर ले जाए? इस मौके पर तमाम किसानों ने भी पपनेजा के आंदोलन को समर्थन देते हुए पारित किए गए दोनों विधेयक को वापस लेने की मांग की।