अल्मोड़ा : व्यावसायिक वाहनों का छह माह का किराया माफ होने पर गदगद टैक्सी यूनियन, हर्ष की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड में व्यावसायिक वाहनों का छह माह का टैक्स माफ किये जाने से टैक्सी व अन्य कमर्शियल वाहन सेवाओं से जुड़े संचालक गदगद…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड में व्यावसायिक वाहनों का छह माह का टैक्स माफ किये जाने से टैक्सी व अन्य कमर्शियल वाहन सेवाओं से जुड़े संचालक गदगद हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गत दिवस कैबिनेट बैठक में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले का कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन ने स्वागत किया है।
महासंघ अध्यक्ष ठाकुर सिंह व उपाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट किया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यावसायिक वाहनों का कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है। घर—परिवार का भरण—पोषण करना भी बहुत कठिन हो चुका है। इन हालातों में बैंक का लोन, एंश्योरेंस, टैक्स, फिटनेस आदि सर पर चढ़ रहा है। ज्ञात रहे कि इन विषयों को लेकर कुछ दिन पूर्व महासंघ अध्यक्ष ठाकुर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून जाकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात कर समस्या रखी थी और उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिससे सरकार से दो साल का टैक्स माफ करने की मांग की गई थी। इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायकता को एक हजार से बढ़ा 5 हजार करने की मांग भी करी गई थी। जिसमें सरकार ने सार्थक आश्वासन दिया था। इसी क्रम में अब यह छह माह का टैक्स मॉफ करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले में महासंघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा अल्मोड़ा यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र तिलारा, महासचिव नीरज पवार, कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण जोशी, ​सचिव अर्जुन सिंह, उप सचिव आनंद भोज सहित कुमाऊं भर की तमाम यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *