बाजपुर न्यूज : चिकित्सा शिक्षा में पूर्व की भांति लागू की जाए बाॅण्ड व्यवस्था, आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज उठायी मांग

बाजपुर। राजकीय मेडिकल कालेजों में बाॅण्ड व्यवस्था को बंद किए जाने को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने लक्की पंडित के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित प्रार्थना…

बाजपुर। राजकीय मेडिकल कालेजों में बाॅण्ड व्यवस्था को बंद किए जाने को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने लक्की पंडित के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौपा। आप युवा नेता लक्की पंडित जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस, एमडी एवं एमएस पाठ्यक्रमों में रियायती शिक्षण शुल्क की एवज में छात्रों से राजकीय सेवा संबंधी बाॅण्ड भराये जाते थे।

राज्य सरकार द्वारा बंद की गयी बाॅण्ड व्यवस्था को सूचारू किए जाने को लेकर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को सम्बोधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में पेशकार पवन कुमार को सौपा। आप युवा नेता मो. आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि बाॅण्ड व्यवस्था के चलते गरीब छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए लगभग 5 लाख रूपये की फीस भरनी पड़ती थी,

ग्राफिक ऐरा के छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली से उड़ाया, व्हाट्सअप मैसेज कह रहा ‘तो क्या दिल के मामले में दिमाग मारा गया’

परन्तु बाॅण्ड व्यवस्था को बंद किए जाने से अध्यनरत छात्रों को फीस पांच गुना लगभग 25 लाख भरनी पड़ेगी, जो कि गरीब परिवारों के बस से बाहर की बात है। यहीं कारण है कि आज गरीब परिवार के बच्चों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करना एक सपना बनता जा रहा है। नगराध्यक्ष दीन दयाल ने कहा कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद गरीबों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पाएंगे। गरीबों के बच्चे कड़ी मेहनत करके डॉक्टर बनने का सपना आंखो में लिए प्रारम्भीक परीक्षा पास करते है।

? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

लेकिन अब धन के अभाव में उनका सपना अधूरा रह जाएगा और डॉक्टर सिर्फ अमीरों के बच्चे ही बन पाएंगे। वक्ताओं ने प्रदेश की राज्यपाल से चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में पूर्व की भांति बाॅण्ड की व्यवस्था लागू करने की मांग की है, जिससे गरीब बच्चे डाॅक्टर बनने के अपने सपनो को साकार कर सके। इस मौके पर इन्द्रजीत सिंह, इरफान अली, धनराज भारती, दीपक चैधरी, अभिषेक, इसरार, सुरेन्द्र भटनागर, जुनैद, अनिल कुमार आदि थे।

देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 96,424 नए मामले, 87,472 हुए स्वस्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *