AlmoraCNE SpecialUttarakhand

खुशखबरी: श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ प्रसिद्ध जागेश्वरधाम खुला, डीएम ने दी अनुमति, क्या—क्या हैं शर्तें, पढ़िये पूरी खबर……

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अब आप प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर समूह का दर्शन कर सकते हैं, बशर्ते आपको शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया जागेश्वर मंदिर समूह को कोरोना नियमों का अनुपालन के साथ क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने की अनुमति प्रदान की है।
जागेश्वर मन्दिर प्रबंधन समिति के प्रबन्धक भगवान भट्ट ने बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति और उप जिलाधिकारी जैंती/भनोली ने संयुक्त रूप से मंदिर खोलने के के संबंध में प्रस्ताव दिया था। जिस स्वीकार कर जिलाधिकारी ने सशर्त अनुमति प्रदान कर दी। उन्होंने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जागेश्वर मंदिर समूह को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कई शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर दर्शन की व्यवस्था केन्द्र व राज्य द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन रहेंगी तथा किसी भी नियम का उल्लघंन करने वाले श्रद्धालु के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
ये हैं मंदिर अनुमति की शर्तें
1— मन्दिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण होगा। सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश की अनुमति होगी।
2— फिलहाल केवल मंदिर दर्शन की ही अनुमति होगी। मंदिर में जलाभिषेक, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद का लेन—देन प्रतिबंधित रहेगा।
3— प्रवेश से पहले बाहर स्क्रीनिंग होगी और यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, जुकाम व बुखार की शिकायत मिलती है, तो उसे परिवार समेत प्रवेश से रोक दिया जाएगा और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को उनके बारे में सूचित किया जायेगा।
4— मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक की अवधि में ही मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे।
5— मन्दिर दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के सम्पर्क में नहीं आएगा और गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा।
6— कोई भी बाहरी सामग्री मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकेंगे और प्रवेश द्वार पर सामग्री को रखने की व्यवस्था जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति करेगी।
7— सप्ताह में दो दिन पूरे मंदिर परिसर को सेनेटाजेशन किया जायेगा। मन्दिरों के अन्दर बेरियर बनाए जायेंगे।
8— आनलाइन पूजा पूर्व की भांति चालू रहेगी और अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति मंदिर के अन्दर नहीं बैठगा। दर्शन हेतु केवल 10 मिनट का समय दिया जायेगा।
—————————



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती