अल्मोड़ा न्यूज: नियमों का पालन कराने के साथ अब जागरूकता में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए इस बीच पुलिस महकमे ने नियमों का पालन कराने के साथ ही अब जागरूकता पर विशेष…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड—19 के संक्रमण को रोकने के लिए इस बीच पुलिस महकमे ने नियमों का पालन कराने के साथ ही अब जागरूकता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। यत—तत्र विविध जागरूकता के कार्यक्रम पुलिस टीमों को हर रोज किए जा रहे हैं।
कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चैधरी ने लोधिया बैरियर पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से तथा निरीक्षक बसन्ती आर्या ने आम जन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष की थानाध्यक्ष श्वेता नेगी ने अपनी टीम के साथ चितई क्षेत्र में कोविड संक्रमण से बचने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया।
​जिले के सोमेश्वर थाने के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उद्देश्य से क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत थानांतर्गत ग्राम जैंचोली व भण्डारी गाॅव में ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में बताया। उन्होंने हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने या साबुन से धोने, घर से बाहर जाते वक्त मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सर्दी-जुखाम, गले में दर्द, सर दर्द एवं बुखार की शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल में जांच कराने

की अपील की। उधर चौखुटिया पुलिस के मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने स्कूलों में जाकर आगामी दिनों में स्कूल खुलने पर सोशल डिस्टेन्सिंग हेतु गोले बनवाये। साथ ही जागरूकता पोस्टर चस्पा कर शिक्षकों के साथ संक्रमण से बचने व स्कूली बच्चों को जागरूक करने की अपील की। जनपद के सभी थानों द्वारा प्रतिदिन कुछ न कुछ जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *